रेलवे टिकट की कालाबाजारी करते युवा पकड़ाया
बैतूल– आरपीएफ आमला ने रेल आरक्षण ई टिकिट की कालाबाजारी करने वाले आरोपी को हिरासत में लिया है। जानकारी के आनुसार वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त आरपीएफ नागपुर के मार्गदर्शन में निरीक्षक आमला के निर्देशानुसार रेल आरक्षण ई-टिकिटों की कालाबाजारी की सूचना मिलने पर शुक्रवार को आरपीएफ ने पांढुरना जिला छिंदवाड़ा शास्त्री वार्ड पांडुरना में श्री जी फाइनेंशियल सर्विस नामक दुकान पर रेड की।आरपीएफ ने लक्ष्मीकांत पिता अशोक गजबे उम्र-28 वर्ष ग्राम अम्बाडा खुर्द पोस्ट-राजोरा कलां तहसील–पांडुरना जिला-छिंदवाडा को पर्सनल आईडी से तत्काल रेल आरक्षण ई टिकट बनाकर अवैध व्यापार करने के अपराध में पकड़ा।
युवक द्वारा बनाई 02 नग लाइव टिकिट कीमत 1925.35 रुपए और 10 नग पुरानी यात्रा के तत्काल टिकिट कीमत 3851.50 रुपए को और तत्काल टिकट बनाने में प्रयुक्त मोबाइल कीमत 12000 रुपए और लैपटॉप कीमत 30000 रुपए कुल 47776.85 रुपए की संपत्ति को पंचों के समक्ष उप निरीक्षक शिवराम सिंह ने जपती पंचनामा के तहत जप्त किया और उसके विरुद्ध शुक्रवार को अपराध कायम किया।इस कार्यवाही में आरपीएफ उपनिरीक्षक शिवराम सिंह ने प्रधान आरक्षक एम.सी.गुर्जर, आरक्षक गुड्डू कुमार के साथ पुलिस थाना पांढुर्णा महत्वपूर्ण भूमिका रही है।