कौड़ी की बखत नहीं फिर भी बैतूल से यूपी में भाजपा के खिलाफ दुष्प्रचार करने गया था तथाकथित नेता

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

बैतूल–  कौड़ी की बखत नही फिर भी एक तथाकथित नेता बैतूल से यूपी में भाजपा के खिलाफ प्रचार करने गया था। आज गुरुवार को जब यूपी के परिणाम आए और भाजपा की ऐतिहासिक जीत हुई तब से उक्त तथाकथित नेता मुंह छुपाते फिर रहा है। दरअसल यूपी चुनाव का बिगुल बजा था उस समय एक तथाकथित नेता बैतूल से भाजपा के खिलाफ कैंपेन चलाने के लिए यूपी गया था। नेता ने अपने फेसबुक आईडी पर कई सारे वीडियो अपलोड किए और भाजपा को कमजोर बताने में लगा था और कह रहा था कि लोकतंत्र बचाने के लिए बीजेपी के खिलाफ कैंपेन चलाने के लिए उत्तर प्रदेश आया है। उक्त नेता ने यूपी में जाकर भाजपा के खिलाफ खूब दुष्प्रचार किया। उक्त व्यक्ति को नेता भी नही कहा जायेगा एक संगठन से जुड़ा है और कभी का बार गिनते के चार लोगों को पकड़कर विरोध करता है। यही नही उक्त तथाकथित नेता अपने आप को बहुत ज्ञानी भी मानता है और भाजपा के खिलाफ जहर ही उगलता है। उत्तर प्रदेश की जनता ने दुष्प्रचार करने वाले ऐसे तथाकथित नेताओं के मुंह पर जमकर तमाचा मारते हुए भाजपा को ऐतिहासिक जीत दिलाई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button