Advertisement

आदिवासियों और पुलिस के बीच झड़प, 32 लोगों पर मामला दर्ज, लचर कानून व्यवस्था उठने लगे सवाल

बैतूल – बैतूल जिले के भीमपुर में आदिवासियों के धरना प्रदर्शन के समय कानून व्यवस्था बिगड़ गई। पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हुई हिंसक झड़प हुई जिसमें कई पुलिस कर्मियों और प्रदर्शन करने वालो को चोट लगने से घायल हुए हैं। पुलिस ने 32 दंगाइयों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी करना प्रारंभ कर दिया है। दरअसल जयस आदिवासी संगठन द्वारा अतिक्रमण  की  जमीन को मुक्त करने के लिए धरना प्रदर्शन किया जा रहा था। धरना प्रदर्शन में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। शनिवार रात को धरना प्रदर्शन हिंसक हो गया प्रदर्शनकारियों ने कई दुकानों में आग लगा दी तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारियों रोकने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया तो प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर ही पथराव करना शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारियों को तितर-बतर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े। भीमपुर में अभी भी एहतियात के तौर पर पुलिसकर्मियों को तैनात किया है सुबह से ही बाजार में सन्नाटा पसरा और दुकानें बंद है।
जिले में लचर कानून व्यवस्था
भीमपुर में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हुई हिंसक झड़प को लेकर कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े होने लगे हैं। भीमपुर में इतनी बड़ी संख्या में आदिवासी जमा हो जाए प्रदर्शनकारियों की भीड़ को देखते हुए पुलिस ने पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात करना था। प्रदर्शन के दौरान कई लोग भड़काऊ भाषण देते रहे यहां तक की नेताओं के खिलाफ भी अशोभनीय भाषा का भी प्रयोग किया गया इतना सब कुछ होने के बावजूद प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तगड़े इंतजाम नहीं किए जिसका नतीजा यह है कि प्रदर्शनकारी बेकाबू हो गए और हिंसक झड़प हो गई। हालांकि प्रदर्शन कर रहे आदिवासियों का कहना है कि प्रदर्शन में कुछ दंगाई घुस गए थे जिसके कारण इस तरह के हालात निर्मित हुए है। पुलिस विभाग की खुफिया एजेंसी पूरी तरह से फेल नजर आई है इतना हिंसक प्रदर्शन हो गया और उन्हें खबर तक नहीं लग पाई की इतना बड़ा विवाद हो जाएगा।
इनका कहना है…
 आगजनी ,तोड़फोड़ पुलिस पर पथराव कानून व्यवस्था को हाथ में लेने वाले 32 दंगाइयों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपियों को गिरफ्तार करना शुरू कर दिया है। अभी क्षेत्र में हालात पूरी तरह से सामान्य है।
अजय सोनी थाना प्रभारी चिचोली

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button