भीमपुर में आदिवासियों के प्रदर्शन में बवाल, हुई आगजनी, पुलिस ने भांजी लाठियां छोड़े आंसू गैस के गोले, 20 पुलिसकर्मियों को आई चोटें
एएसपी नीरज सोनी ने बताया कि भीमपुर में एक आदिवासी संगठन जमीन को लेकर धरना प्रदर्शन किया शाम को धरना प्रदर्शन के समय आदिवासियों ने विरोध प्रदर्शन के दौरान आगजनी की सबसे पहले टायर जलाए गए और कुछ पान ठेलों को भी आग लगा दी गई। पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने की कोशिश की लेकिन इस दौरान आदिवासियों ने पुलिसकर्मियों पर पथराव करना शुरू कर दिया। पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज किया इसके बावजूद भीड़ नियंत्रित नहीं होने पर आंसू गैस के गोले छोड़ना पड़ा। पुलिस का कहना है कि पान ठेलों में लगाई गई आग को पूरी तरह से बुझा दिया है। इस पूरे बवाल में लगभग 20 पुलिसकर्मियों को चोटें आई है किसी भी पुलिसकर्मी की हालत गंभीर नहीं है। घटना में कुछ आदिवासियों को भी छोटे लगने की जानकारी सामने आई है। पुलिस अधीक्षक के मौके पर पहुंचने के बाद अब हालात पूरी तरह से नियंत्रण में है। एसपी ने जयस संगठन के कुछ लोगों से बात कर पूरे मामले को शांत करने का प्रयास किया है। बवाल को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया है.