गरज चमक के साथ बारिश, ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान
ज्ञानू लोखण्डे बैतूल
बैतूल– शुक्रवार शाम को जिला मुख्यालय सहित जिले के कई क्षेत्रों में गरज चमक के साथ बारिश होने से फसलों को नुकसान पहुंचा है। रानीपुर क्षेत्र में ओलावृष्टि होने के समाचार मिले है। आज दिन भर मौसम का मिजाज बदला सा था। दोपहर को जिला मुख्यालय पर बूंदाबांदी हुई। इसके बाद हल्की धूप खिल गई। शाम 6:30 बजे अचानक फिर से मौसम बदल गया और गरज चमक के साथ बारिश होना शुरू हो गई। बारिश के कारण कई किसानों के खेत में कटी फसल भीग गई है। तो कुछ किसानों के खेतों में हरी फसल खेत में ही आड़ी हो गई। बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से किसानों को नुकसान पहुंचा है।