आज फिर हुई बूंदाबांदी, किसानों की मुश्किलें बढ़ी, बने है बारिश के आसार
बैतूल। पिछले तीन दिनों से मौसम का मिजाज बदला सा है। जिले के कई क्षेत्रों में हल्की बारिश भी हो रही है। शुक्रवार दोपहर को भी जिला मुख्यालय सहित अन्य क्षेत्रों में हल्की बारिश होने के समाचार मिले है। बेमौसम बारिश ने किसानों की मुश्किलों को और बढ़ा दिया है। बारिश के चलते फसलों की कटाई कार्य भी प्रभावित होने लगा। शुक्रवार को सुबह से धूप खिली थी। आसमान में हल्के बादल छाए थे। दोपहर को बादलों का जमावड़ा घना हो गया और बारिश होना शुरू हो गई। 5 मिनट तक हल्की बारिश होते रही। इसके बाद बारिश रूक गई और धूप भी खिल गई। हल्की बारिश के कारण कुछ क्षेत्रों में किसानों की कटी फसल भी भिगने की जानकारी सामने आई है। बूंदाबांदी शुरू होते ही किसान बारिश से फसलों को बचाने में लग गए। त्रिपाल डालकर फसलों को ढककर बारिश से भिगने से बचाया गया। मौसम विभाग भोपाल ने जारी की गई एडवायजरी में बताया कि अगले 24 घंटे के दौरान बैतूल, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, मंडल, डिंडोरी सहित अन्य जिलों में गरज चमक के साथ बौंछारे पडऩे की संभावना है। अभी एक दो दिन तक मौसम इसी तरह से बना रहने की संभावना जताई है।