फिल्मी स्टाइल में गौवंश से भरी गाड़ी का 40 किलोमीटर तक पीछा कर पकड़ा
बैतूल – जिले में गोवंश तस्करी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है । राष्ट्रीय हिंदू सेना के कार्यकर्ताओं ने गौवंश से भरे वाहन का 40 किलोमीटर तक पीछा कर पकड़ा गया। मध्य भारत प्रान्त अध्यक्ष पवन मालवीय ने बताया कि गुरुवार रात को राष्ट्रीय हिन्दू सेना के कार्य सुचना प्राप्त हुई थी जाइलो संवारी गाड़ी कमाक, MH,04,ES, 6515 में शाहपुर क्षेत्र से गोवंश भरकर जा रही है। तभी संगठन के पदाधिकारियों ने आठवां मिल पर घेराबंदी कर गाड़ी को पड़ने की कोशिश की लेकिन गाड़ी चकमा दे कर फरार हो गई। गाड़ी का पिछा करते हुए गाड़ी बैतूल नगर मे से गेंदा चोक होते हुए आठनेर महाराष्ट्र की ओर भागने लगा तभी आठनेर पुलिस की मदद से आठनेर के नजदीक घोघरी जोड़ पर गोवंश से भरी हुई गाड़ी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
प्रखंड अध्यक्ष सोफ्निल पंवार ने बताया कि गोवंश से भरी हुई गाड़ी ने संगठन के कार्यकता की गाड़ी को भी छती पहुंचाई है गोवंश की गाड़ी पकड़ने के लिए कार्यकर्ता गाड़ी से पिछा कर रहें थे तभी मांडवी जोड़ पर गाड़ी को सामने से ठोक भी दिया गया था
प्रदेश अध्यक्ष दीपक मालवीय ने बताया कि गोवंश से भरी गाड़ी महाराष्ट्र के करजगाव कत्लखाने ले कर जा रहें थे गोवंश की गाड़ी पकड़ने में संगठन के पदाधिकारियों ने सफलता हासिल की है एवं 2 आरोपियों को भी रंगे हाथों पकड़ा हैं आरोपियों में एक साबीर खान,वह मोहम्मद आसिफ जो करजगाव निवासी हैं पूर्व में साबीर खान पर बैतूल कोतवाली में 3 केस,पाठर में 2 केस , बैतूल बाजार में 1 केस,खैडी चोकी में 2 केस एवं अन्य अपराध में 2 केस दर्ज हैं गाड़ी पकड़ने में आठनेर पुलिस विभाग के एसआई आदित्य करदाते,आरक्षक ओमप्रकाश, आरक्षक करण ठाकुर, आशिष यादव, राष्ट्रीय हिंदू सेना के विभाग उपाध्यक्ष दीपक कोसे, विभाग उपाध्यक्ष मनिष मालवीय, विभाग सह संयोजक नितेश मस्हकी, विभाग सह संयोजक बन्टी सरियाम, विभाग सह संयोजक राजा चोहान के सहयोग से गाड़ी को पड़ने में सफल हुए हैं।