युवक की हत्या कर उसे जमीन के अंदर दफनाने वाले आरोपी गिरफ्तार

बैतूल– युवक की हत्या कर उसे दफनाए जाने के मामले में 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 27 फरवरी को को गुमशुदा राशिद पिता हसन खाँ उम्र 40 साल तथा अमजद खाँ पिता राशिद खाँ उम्र 20 साल दोनो निवासी ग्राम भैसडावद तहसील लक्ष्मणगढ जिला अलवर ( राजस्थान ) की तलाश करते उनके परिजन चौकी भीमपुर आये थे। जिनके द्वारा चिचोली पुलिस को अवगत कराया गया कि गुमशुदा राशिद खाँ उसके लडके अमजद के साथ थ्रेसर मशीन व मोटर सायकल लेकर 5 जनवरी को राजस्थान से निकला था। पिछले 12-15 दिनों से भीमपुर पलासपानी के कुछ मजदूरों के साथ महाराष्ट्र के नांदेड जिले के हुनगुंडा नाम स्थान पर थ्रेसर मशीन से कटाई का काम कर रहा था जिसका मोबाइल फोन दिनांक 20.02.2022 से लगातार बंद आ रहा है।उनसे कोई संपर्क भी नहीं हो रहा है इस कारण उन्हें कुछ अनहोनी की आशंका हो रही है । प्राप्त जानकारी व परिजनों की शंका के आधार पर थाना चिचोली पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये राशिद खाँ के द्वारा पलासपानी भीमपुर से लेकर जाने वाले मजदूरों की बतलाश पतारसी कर राशिद खाँ के साथ थ्रेसर मशीन में काम करने नांदेड गये मजदूरो ( 01 ) बंटी पिता निजाम सलामे उम्र 23 साल निवासी पलासपानी भीमपुर ( 02 ) प्रमोद पिता रामेश धुर्वे उम्र 19 साल निवासी पलासपानी भीमपुर ( 03 ) विनोद पिता चुन्नू सलामे उम्र 19 साल निवासी पलासपानी भीमपुर सहित अन्य 02 बालको से पूछताछ की गई। जिनके द्वारा थ्रेसर मालिक राशिद खाँ और उसके लड़के अमजद खाँ की नांदेड हुनगुंडा मे हत्या कर राशिद खाँ के शव को हुनगुंडा से करीब 15 किमी आगे ● जमीन में दफना देना और अमजद खाँ के शव को करीब 100 किमी दूर पुलिया के नीचे डाल देना बताया है । हत्या करने के बाद सभी 05 मजदूरो के द्वारा राशिद खाँ की थ्रेसर मशीन मय ट्रेक्टर व मोटर सायकल को साथ लेकर भीमपुर आ जाना बताया । मजदूरो द्वारा दी गई जानकारी के आधार वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में चिचोली पुलिस द्वारा नांदेड ( महाराष्ट्र ) पुलिस से संपर्क कर उनके क्षेत्रान्तर्गत वारदात किये जाने की सूचना से अवगत कराया गया और घटना में शामिल सभी 05 मजदूरो को पूछताछ व आगे की कार्यवाही हेतु नांदेड पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है । इस प्रकार बैतूल चिचोली पुलिस द्वारा पिता – पुत्र के उक्त डबल हत्याकांड में शामिल अपराधियों को पकड़कर नांदेड पुलिस को सहयोग किया गया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button