जमीन को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़े, कई लोग जख्मी
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह तिलक वार्ड में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद इतना बड़ा कि दोनों पक्षों ने एक दूसरे क ेसाथ मारपीट करना शुरू कर दिया। इस मारपीट की घटना में कई लोग जख्मी हुए है। शेख रईश कुरैशी के सिर में गंभीर चोट लगने के कारण उन्हें बेहोशी के हालात में जिला अस्पताल भर्ती किया है। रईस कुरैशी के परिजनों ने बताया कि जमीन को लेकर हुए विवाद में संजू, इरशाद, नईम कुरैशी उर्फ संजू, मुविन, राजा अन्य ने लाठी और लोहे की सब्बल से मारपीट की है। मारपीट की घटना में रईश के अलावा अन्य लोगों को भी चोट आई है। मारपीट की घटना की शिकायत दोपहर तक केवल एक पक्ष ने कोतवाली थाने पहुंचकर की है। कोतवाली थाना प्रभारी अपाला सिंह ने बताया कि मारपीट की घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भी घटना का स्थल का जायजा लिया है। जमीन को लेकर दोनों भाई और उनके परिवारजन आपस में भीड़ गए। दोनों पक्षों के लोगों को चोटे आने की जानकारी भी मिली है। अभी एक पक्ष के लोगों ने दोपहर तक कोई शिकायत नहीं की थी। पुलिस पूरे विवाद की जांच में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही और जानकारी मिल पाएगी कि विवाद किस कारण से हुआ है और कितने लोगों को चोटे आई है।