हायर सेकेंडरी की परीक्षा में बना एक नकल प्रकरण
बैतूल। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा सोमवार को आयोजित 12 वीं के प्रश्र पत्र में एक नकल प्रकरण बना है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज हायर सेकेण्डरी का इतिहास, रसायन शास्त्र, कामर्स सहित अन्य विषय का प्रश्र पत्र था। आठनेर कन्या स्कूल में एक विद्यार्थी को नकल करते पकड़ा गया। 12 वीं की परीक्षा में एक ही नकल प्रकरण बना है। कई केन्द्रों पर विद्यार्थी अनुपस्थित भी रहे। उडऩदस्तों द्वारा परीक्षा समय में सघन निरीक्षण किया जा रहा है। अभी दोपहर तक कई केन्द्रों की जानकारी आना बाकी था।