सरकार को घेरने आजाद अध्यापक शिक्षक संघ बनाई रणनीति
बैतूल। आजाद अध्यापक शिक्षक संघ की प्रांतीय बैठक जबलपुर में आयोजित की गई। संघ के जिला अध्यक्ष विनय सिंह राठौर ने बताया कि बैठक में प्रांतीय अध्यक्ष भरत पटेल के नेतृत्व में पुरानी पेंशन लागू कराने के लिए रणनीति बनाई गई। राठौड़ ने बताया कि बैठक के माध्यम से प्रदेश सरकार से मांग की गई है कि राजस्थान की तर्ज पर मध्य प्रदेश सरकार भी 1998 एवं 1 जनवरी 2004 के बाद नियुक्त अध्यापक शिक्षक संवर्ग को भी पुरानी पेंशन लागू करें। उन्होंने बताया कि हाल ही में कुछ अध्यापक संवर्ग के शिक्षक सेवानिवृत्त हुए है जिनकी पेंशन 500 से 1200 रुपए तक बन रही है। जिसमें उन्हें परिवार का एवं स्वयं का पालन पोषण करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। आजाद अध्यापक शिक्षक संघ मांग करता है कि राजस्थान सरकार की भांति मध्य प्रदेश सरकार भी पुरानी पेंशन लागू करें जिससे इस संवर्ग के कर्मचारियों का भविष्य सुनिश्चित हो सके। वे अपने कार्यों को पूरी जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करने में पीछे नहीं हटेंगे।