बैतूल। चिचोली रेंज की डढारी बीट में पदस्थ वनरक्षक ने रेंजर नाकेदार और डिप्टी रेंजर के खिलाफ धमकाने का आरोप लगाया है। इसकी शिकायत वनरक्षक ने सीसीएफ से की है। वनरक्षक दिलीप नागले ने अपने शिकायती आवेदन में बताया कि डढारी बीट समिति अध्यक्ष, सचिव द्वारा विगत दिनों उनके खिलाफ समिति का पैसा गबन करने एवं अवैध तरीके से वन कटाई का आरोप लगाया था। इस मामले में वन परीक्षेत्र अधिकारी चिचोली सुरेश सोनवशी द्वारा एस.डी.ओ कार्यालय बैतूल में वन ग्राम डढारी के गांव पटेल को डराया धमकाया गया। कोर्ट, कचहरी सहित जेल भेजने की धमकी दी। परिक्षेत्र सहायक डढारी लक्ष्मण काजले एवं बीट प्रभारी बुचाखेड़ा लखनलाल राठौर को डढारी भेजकर लगातार शिकायत करने वाले को शिकायत वापस लेने के लिये डराया धमकाया जा रहा है। वनरक्षक ने बताया कि अवैध काम करने के बावजूद उन्हें और समिति अध्यक्ष सचिव को धमकी दी जा रही है। दिलीप नागले ने बताया कि विगत दिनों उन्होंने कटाई का लिखित आवेदन दिया था, इसके बावजूद जंगल काटवाने वाले अधिकारियों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।
—झूठे आरोप लगाकर सस्पेंड करने की दी जा रही धमकी–
वनरक्षक का कहना है कि उनके द्वारा पूरी निष्ठा तथा ईमानदारी से वन तथा वन्य प्राणी की सुरक्षा करने के साथ ही कई कार्यों में विशेष सहयोग देने के बाद भी उन पर झूठे आरोप लगाकर सेवा समाप्त, सस्पेंड तथा बिना प्रमाणक चार्ज करने की धमकी दी जा रही है। 2017 से आर्थिक, मानसिक तथा सामाजिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है।लिखित आवेदन निवेदन पर किसी भी प्रकार की सुनवाई नहीं हो रही है। वनरक्षक ने बताया कि रेंजर नाकेदार और डिप्टी रेंजर द्वारा सागौन की लकड़ी ट्रैक्टर ले जाने का वीडियो उनके पास उपलब्ध है। साथ ही डढारी बीट समिति से फर्जी प्रमाणक प्रस्ताव बनाकर पैसे निकालने का बैंक स्टेटमेंट भी उपलब्ध है। साक्ष्य के आधार पर उन्होंने उचित कार्रवाई करने की मांग की है।