बैतूल। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित कक्षा 10 वीं की बोर्ड परीक्षा में शनिवार को एक केन्द्र पर नकल प्रकरण बना है। जिला शिक्षा कार्यालय के योजना अधिकारी सुबोध शर्मा ने बताया कि शनिवार को कक्षा 10 वीं का सामाजिक विज्ञान का प्रश्र पत्र आयोजित किया गया। जिसमें भीमपुर मॉडल स्कूल स्वाधायी विद्यार्थियों के परीक्षा केन्द्र पर 1 विद्यार्थी को केन्द्राध्यक्ष ने नकल करते पकड़ा है। दोपहर तक सिर्फ एक ही केन्द्र पर नकल प्रकरण बनाए जाने की जानकारी मिली है। कई केन्द्रों की जानकारी आना बाकी था। नकल प्रकरण और अनुपस्थिति के संबंध में शाम 4 बजे के बाद ही संपूर्ण जानकारी मिल पाएगी। जिला मुख्यालय से दूर कई केन्द्रों पर नेटवर्क की संपर्क के कारण संपर्क नहीं हो पाने से देरी से जानकारी मिलती है। इस वर्ष अभी तक 10 वीं एवं 12 वीं की बोर्ड परीक्षा में गत वर्ष की अपेक्षा बहुत कम नकल प्रकरण बने है। परीक्षा कक्ष में प्रवेश होने के पहले ही विद्यार्थियों की चेकिंग की जाती है। इसके बावजूद भी विद्यार्थी चुपचाप नकल प्रकरण में सफल हो जाते है। नकलचियों पर नजर रखने के लिए जिले में उडऩदस्ते गठित किए है। इन उडऩदस्तों के द्वारा भी परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचकर सघन जांच की जा रही है। अभी तक उडऩदस्तों के हाथ एक भी नकलची नहीं लगा है।