यूक्रेन और रूस के बीच भीषण युद्ध ,यूक्रेन में फंसा बैतूल का छात्र, बंकर में गुजर रही रात
प्राथमिक शाला पीसाजोड़ी में पदस्थ शिक्षक उमेश विश्वकर्मा के सबसे छोटा पुत्र दीपांशु विश्वकर्मा यूक्रेन के विन्नित्स्या शहर से एमबीबीएस कर रहा है। उसका यह चौथा साल है। दीपांशु नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस कर रहा है। छात्र ने बताया 24 फरवरी को रात तीन बजे युद्ध का सायरन बजा। इसके बाद सुबह 7 बजे विन्नित्स्या में स्थित वायुसेना कैंप पर 24 फरवरी की सुबह धमाका होने के बाद सभी यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले सभी छात्रों को बंकर में ले जाया गया।
छात्र दीपांशु ने बताया यहां पर हालात बेहद खराब है। इसके कारण पांच छह दिन का सामान रख लिया है। एटीएम के सामने दो किमी की लंबी लाइन लगी है। वहां पर धमाके के बाद सारे रुट बंद हो गए है। यातायात का कोई भी साधन नहीं है।