जादू टोने के शक में अधेड़ की हत्या से फैली सनसनी
बैतूल – आठनेर थाना क्षेत्र के ग्राम बोरपेंड के टोपा ढाना में जादू टोने के शक में एक अधेड़ की हत्या कर दी है। वही ग्राम खापा में भी महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार टोपा ढाना में जादू टोने के शक में छतन पिता जुगन उइके की गाँव के ही युवक राजू ने पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी है। वही ग्राम खापा में ललिता बाई चौरे का घर मे ही शव पड़ा मिला है। महिला के मौत का कारण अभी सामने नही आया है। जानकारी लगते ही एसपी सिमाला प्रसाद ने घटना स्थल पर पहुँच कर जायजा लिया है।