भोपाल -कोरोना की तीसरी लहर खत्म होने के बाद अब प्रदेश भर के कोविड केयर सेंटर बंद किए जाएंगे। एनएचएम की एमडी प्रियंका दास ने सभी सीएमएचओ, सिविल सर्जन को तत्काल कोविड केयर सेंटर बंद करने का आदेश जारी किया है। जिलों में चल रहे कोविड केयर सेंटर को लेकर यह निर्देश दिए हैं कि यदि किसी सेंटर का कोई भुगतान लंबित है तो बजट आवंटन कराने के लिए डिमांड एनएचएम को भेजने के निर्देश दिए हैं। प्रदेश भर में कोरोना मरीजों के लिए रिजर्व 67562 बेड्स पर सिर्फ 210 कोरोना मरीज भर्ती हैं।अब कोई खर्च नहीं किया जाएगा मान्य
एनएचएम की एमडी ने कोविड केयर सेंटर बंद करने के आदेश के साथ यह कहा है कि 22 फरवरी के बाद का कोई भी खर्च मान्य नहीं किया जाएगा। इस तारीख के बाद कोविड केयर सेंटर पर किए गए किसी प्रकार के खर्च मान्य नहीं किए जाएंगे।
(न्यूज़ सोर्स भास्कर)