युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या, मुलताई स्टेशन की घटना
जानकारी के अनुसार नागपुर की ओर जा रही जीटी एक्सप्रेस प्लेटफार्म क्रमांक दो के सामने स्थित डाउन ट्रैक से गुजर रही थी। उसी दौरान प्लेटफार्म क्रमांक 2 पर खड़ा युवक ट्रेन के इंजन के आगे कूद गया। ट्रेन की चपेट मे आने से युवक के पैर कट गए और उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
ट्रेन चालक ने ट्रेन को आगे रेलवे गेट के पास रोका और स्टेशन मास्टर को सूचना दी। इसके बाद ट्रेन नागपुर की ओर रवाना हो गई। स्टेशन मास्टर ने घटना की सूचना जीआरपी आमला को दी है। युवक कौन है, इसका अभी खुलासा नहीं हुआ है।
रेलवे स्टेशन पर पदस्थ रेल कर्मियों का कहना था कि लगभग 40 वर्षीय यह युवक लगभग एक घंटे से रेलवे स्टेशन पर दिख रहा था। घटना के कुछ देर पूर्व प्लेटफार्म क्रमांक एक पर स्थित स्टेशन मास्टर के कक्ष के सामने भी बैठा नजर आया था। किसी ने युवक से पूछताछ की थी तो ग्राम आष्टा का निवासी होने की जानकारी दी थी। युवक की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है।