बैतूल। कोसमी डेम में फोटो शूटिंग के दौरान युवकों के बीच विवाद हो गया था कुछ युवकों ने एक युवक पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया था । युवक को चाकू मारने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शहर के कोसमी डेम पर मंगलवार को तथाकथित छल्ला गैंग द्वारा एक युवक की बेरहमी से पिटाई के मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को पकड़ लिया है। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेने के बाद वाहन से थाने लाते समय गाड़ी ख़राब होने के बाद बस स्टैंड से लल्ली चौक तक आरोपी करण पिता देवानंद गुप्ता, सदर और शुभम पिता विनायक असलकर का सहभ को जुलूस निकाल दिया। पुलिस के मुताबिक जिस वाहन से आरोपियों को ला रहे थे, खराब हो जाने के कारण इन्हें पैदल ले जाया गया। इन्हें न्यायालय में पेश किया जाएगा। हालांकि मामले में पुलिस अभी अन्य कुछ आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। उल्लेखनीय है कि मंगलवार को कोसमी डैम पर दोपहर में युवाओं के दो गुट के बीच हुए विवाद में एक युवक को पीट में चाकू घोंपा दिया गया था। जानकारी के अनुसार पंकज कड़वे निवासी माँझीनगर और रोशन उर्फ छल्ला इवने निवासी खंजनपुर अपने दोस्तों के साथ कोसमी डैम पर फोटो शूट के लिए गए हुए थे। इसी बीच एक्सेल गैंग के 8 से 10 लड़के भी वहां आ गए और पंकज के साथ हास पाइप से मारपीट करने लगे। बीच-बचाव करने आए रोशन के साथ भी हौस पाईप से मारपीट कर पीठ में छुरा घोंप दिया। घटना के बाद रोशन उर्फ छल्ला बेहोश हो गया। जिसे पंकज ने अपने साथी के साथ राठी हॉस्पिटल ले गए, जंहा से डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल भेज दिया। पंकज ने बताया कि इस घटना में मारपीट और चाकूबाजी में 8 से 10 लोगों ने मारपीट की है। प्राथमिक उपचार के बाद में जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने रोशन को भोपाल रेफर कर दिया था, जहाँ उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।