श्री राम मंदिर निर्माण में लगेगी बैतूल से 51 ईंटे
अयोध्या नगर में होगा भव्य कार्यक्रम
श्री रामदरबार समिति अयोध्या नगर आमला, वंदे मातरम समिति बैतूल एवं बैतूल सांस्कृतिक सेवा समिति (राष्ट्र रक्षा मिशन),समस्त मंदिर समितियां आमला व श्रद्धालुओं द्वारा श्री राम मंदिर निर्माण के निमित्त अयोध्या भेजी जाने वाली पवित्र ईंटों के संग्रहण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सांसद डीडी उईके, आमला विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवं मंदिर समितियां शामिल होगी। कार्यक्रम के संयोजक समाजसेवी मनोज विश्वकर्मा ने बताया कि यह कार्यक्रम दोपहर एक बजे से रविवार 27 फरवरी को श्री राम मंदिर अयोध्या नगर बोडख़ी, वार्ड नंबर 13 में आयोजित किया जा रहा है।
11 मंदिरों में हो रहा पवित्र ईंटों का पूजन
बैतूल सांस्कृतिक सेवा समिति की अध्यक्ष गौरी पदम ने बताया कि इन ईंटों को अयोध्या पहुंचाने के लिए 70 वाहनों से श्रद्धालुओं का काफिला अयोध्या जाएगा। भाजपा के पूर्व सांसद हेमंत खण्डेलवाल द्वारा ईंटों को अयोध्या पहुंचाने के लिए दस बसे एवं 50 वाहनों की व्यवस्था करने का कहा है। वंदे मातरम समिति के संस्थापक पूर्व नपाध्यक्ष आनंद प्रजापति ने बताया कि आमला के कार्यक्रम के बाद जल्द ही बैतूल में विश्वकर्मा मंदिर में ईंटों का संग्रहण कार्यक्रम होगा। आमला क्षेत्र के 11 मंदिरों एवं धार्मिक स्थलों पर पवित्र ईंटों का पूजन किया जा रहा है। ईंटों का संग्रहण होने के बाद उन्हें पूरे विधि-विधान से आमला से बैतूल लाया जाएगा। आयोजन समितियों ने अधिक से अधिक श्रद्धालुओं से कार्यक्रम में शामिल होने का अनुरोध किया है।