Advertisement

Airtel-Jio को मिलेगी टक्कर, इस दिन लॉन्च होगी BSNL की 4जी सर्विस


नई दिल्ली – एयरटेल, जीओ और वीआई की बढ़ती कीमतों के बीच एक राहत भरी खबर सामने आई है। खबर यह है कि एयरटेल और जिओ को टक्कर देने के लिए देश की एकमात्र राष्ट्रीय दूरसंचार उपक्रम, बीएसएनएल अपनी 4जी सर्विस शुरू करने वाला है।
बताया जा रहा है कि बीएसएनएल 15 अगस्त 2022 को अपनी 4जी सेवा शुरू करेगा। बीएसएनएल ने अपनी 4जी सेवाओं के लिए भारतीय कंपनी टीसीएस के साथ करार किया है। इतना ही नहीं 4जी सेवा शुरू होने पर टेलीकॉम कंपनी द्वारा देशभर में 1 लाख टावर लगाने का भी है।
बीएसएनएल के कंज्यूमर मोबालिटी डायरेक्टर सुशील कुमार मिश्रा ने कहा कि टीसीएस की ओर से 4जी उपकरणों का निर्माण और परीक्षण अब अपने अंतिम चरण में है। पहले चरण में देशभर में एक लाख 4जी बीटीएस लगाये जायेंगे और साथ ही 2जी के सभी बीटीएस को 4जी में अपग्रेड किया जायेगा। उन्होंने कहा कि 4जी सेवा शुरू होने के बाद मोबाइल सेवा की गुणवत्ता में काफी सुधार आयेगा। इस वक्त मोबाइलधारक वॉयस की तुलना में डाटा का प्रयोग अधिक कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button