कक्षा 10वी गणित के प्रश्न पत्र में पकड़ाए 7 नकलची
बैतूल – मध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा आयोजित कक्षा दसवीं की बोर्ड परीक्षा गणित विषय में 7 नकल प्रकरण बनाये है। जिला शिक्षा अधिकारी एलएल सुनारिया ने बताया कि मंगलवार को 128 केंद्रों पर 10 वी का गणित विषय का प्रश्नपत संपन्न हुआ जिसमें भीमपुर मॉडल स्कूल परीक्षा केंद्र पर 7 नकल प्रकरण बनाए गये है। ऐसा की नकल प्रकरण केंद्र अध्यक्ष द्वारा बनाए गए है। नकलचियों पर नजर रखने के लिए उड़नदस्तों द्वारा सघन निरीक्षण किया गया। परीक्षा केंद्र के भीतर प्रवेश करने के पहले विद्यार्थियों की चेकिंग होने के बावजूद भी विद्यार्थी चुपके से नकल ले जाने में कामयाब हो जा रहे हैं।