युवक की हत्या कर शव को बोरे में भरकर कुएं में फेंका
ज्ञानू लोखण्डे बैतूल
बैतूल– चिचोली थाना क्षेत्र में अज्ञात लोगों ने एक युवक की हत्या कर शव को बोरे में भरकर कुएं में फेंक दिया है। चिचोली थाना प्रभारी ने ज्ञानवाणी को बताया कि रविवार को थाना क्षेत्र के ग्राम मेढ़ाढाना में किसान विवेक पटेल के खेत मे शव पड़ा होने की सूचना मिली था पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया। कुएं के अंदर बोरे में एक शव मिला है। मृतक की शिनाख्त कैलाश उबनारे उम्र 41 वर्ष निवासी हरर्राढाना निवासी के रूप में की गई है। मृतक युवक 15 फरवरी से घर से लापता था परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। मृतक कि दिमागी हालात ठीक नही होना बताया जा रहा है जिसके कारण आये दिनों वह घर के परिजनों से विवाद करते रहता था। युवक की अज्ञात लोगों ने हत्या कर शव को बोरे में भरकर कुएं में फेंक दिया। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए चिचोली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया है। पुलिस हत्या की घटना की जांच में जुट गई है।