सिस्टम की लापरवाही के चलते गई मासूम बच्ची की जान, परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप
बैतूल – सरकार और स्वास्थ्य विभाग द्वारा अच्छी स्वास्थ्य सेवा स्वास्थ्य सेवा मिलने का दावा किया जाता है लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और है । सिस्टम की लापरवाही के चलते एक मासूम बच्ची की जान चली गई। परिजनों ने उप सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ताला लगा होने और उपचार नहीं मिलने के चलते बच्ची की जान जाने का आरोप लगाया है। जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत खैरा निवासी मानाजी बारस्कर, मोंगिलाल बारस्कर ने बताया कि गांव के सागर बारस्कर की साढ़े 3 साल की बेटी अर्चना और 5 साल के बेटे अक्षय को उल्टी-दस्त की शिकायत हो गई थी। गांव का का उप स्वास्थ्य केंद्र कई दिनों से बंद पड़ा है। वह आज भी नहीं खुला। ऐसे में ग्रामीणों ने 108 को भी फोन लगाया पर वह भी नहीं आई। इससे इलाज नहीं मिलने से मासूम अर्चना की मौत हो गई। इसके बाद जैसे-तैसे ग्रामीणों ने उसके भाई अक्षय को जैसे-तैसे भीमपुर ले जाकर भर्ती कराया।