19 फरवरी को शिवाजी जयंती मनाएगा कुनबी समाज, पूरे जिले में रहेगी धूम

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now


ज्ञानू लोखण्डे बैतूल
बैतूल जिला क्षत्रिय लोणारी कुनबी समाज संगठन , कुनबी समाज सेवा संगठन ,महिला संगठन ,व स्थानीय संगठनों के सहयोग से शिवाजी जयंती समारोह मनाया जाएगा।
जिला कुनबी समाज संगठन के जिला अध्यक्ष नामदेव पांडे व सचिव रविशंकर पारखे ने बताया कि शिवाजी जयंती समारोह पूरे जिले में 19 फरवरी शनिवार को मनाएगा । शिवाजी जयंती समारोह के अध्यक्ष मुन्ना मानकर ने बताया कि
शिवाजी जयंती पर कुनबी समाज शिवाजी प्रतिमा पर माल्यार्पण , गौठाना से वाहन रैली, व‌ शिवाजी ऑडिटोरियम में शिवाजी जयंती समारोह का आयोजन होगा। आयोजन समिति के बीआर कुबडे, संगीता घोडकी ,सुरेंद्र कनाठे ,सुनील अडलक ,नारायण धोटे , शैलेन्द्र कुंभारे,,राहुल वडुकले , गोलू उघडे , रोशन मगरदे,‌हेमलता कुंभारे, सुमित्रा चिल्हाटे,, माधुरी साबले ,भोजराज माकोड़े , ,एसआर नावंगे अकलेश वाघमारे , बीआर धोटे‌‌ कृष्णा वागद्रे ,संजय अडलक, राजेश गावंडे , नामदेव बारस्कर ने‌ सभी समाज बंधुओं से श्रद्धा पूर्वक शिवाजी महाराज की जयंती को सफल बनाने का अनुरोध मुन्ना मानकर ने किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button