Betul News : पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के बिगड़े बोल, भाजपा विधायक को कहा “मक्कार”, फिर गरमाई राजनीति
Betul News: PCC chief Jitu Patwari's harsh words, called BJP MLA "traitor", politics heated up again
Betul News : मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने एक बार फिर विवादित बयान देकर सियासत को गरमा दिया है। छिंदवाड़ा जाते समय वह सोमवार को बैतूल जिले के मुलताई में रुके, जहां आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने भाजपा विधायक चंद्रशेखर देशमुख को लेकर तीखी टिप्पणी कर दी।
सड़क पर गड्ढों और क्षेत्र की विकास समस्याओं को लेकर सवाल-जवाब के दौरान पटवारी अचानक भड़क गए और विधायक को “मक्कार” कह डाला। उनके इस बयान ने न केवल माहौल गरमा दिया बल्कि भाजपा कार्यकर्ताओं में भी नाराजगी पैदा कर दी है।
पीसीसी चीफ का यह विवादित बयान राजनीतिक गलियारों में तेजी से चर्चा का विषय बना हुआ है। भाजपा नेताओं ने इसे जनप्रतिनिधियों का अपमान बताते हुए कांग्रेस पर हमला बोलना शुरू कर दिया है। वहीं, कांग्रेस खेमे में भी इस पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं।