Mp Weather Update: मप्र के शहडोल, जबलपुर संभाग और बैतूल समेत 12 जिलों में फिर बारिश के आसार
Mp Weather Update: Chances of rain again in 12 districts of Madhya Pradesh including Shahdol, Jabalpur division and Betul.


आठनेर, मुलताई और आमला में फिर बारिश
बैतूल। जिले के तीन ब्लॉकों में दूसरे दिन भी बारिश हुई, जिसके कारण मौसम ठंडा हो गया है। दिन भर आसमान में बादल उमड़ते, घुमड़ते रहे। मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जताई है। सोमवार को दिन भर बारिश की झड़ी लगी रही। मंगलवार को दिन में मौसम खुला रहा, लेकिन रात के समय आठनेर, मुलताई और आमला क्षेत्र में बारिश हुई है। बारिश होने से फसलों को फायदा हो रहा है। भू-अभिलेख कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार की रात को जिले के आमला में 4.0, आठनेर 7.2, मुलताई 6.0 और बैतूल में 0.4 मिमी बारिश दर्ज की है। बुधवार सुबह से मौसम खुला रहा। दोपहर को हल्की धूप भी निकली थी, हालांकि बादल भी छाए रहे। बारिश के कारण दिन के तापमान में गिरावट आने से मौसम ठंडा हो गया। दिन में भी लोगों को ठंड का एहसास होने पर गर्म कपड़े पहनने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। न्यूनतम तापमान 14 डिग्री के बीच स्थिर बना हुआ है। बारिश होने से फसलों को फायदा होगा। किसानों का कहना है कि बारिश से गेहूं को एक पानी मिल गया है। अभी फसल की सिंचाई करने की जरूरत नहीं है। उन किसानों के लिए बारिश होना सबसे ज्यादा फायदेमंद है। जिनके पास में सिंचाई के लिए जल स्त्रोत की सुविधा नहीं है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे के दौरान जिले के कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश होने की संभावना बनी हुई है।