नदी में अवैध रूप से रेत खनन करते ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ा
बैतूल– जिले में अवैध रेत खनन का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। घोड़ाडोंगरी पुलिस ने सोमवार शाम को घुग्गी नदी में रेत का अवैध उत्खनन करते एक ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ा है। पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर घोड़ाडोंगरी पुलिस चौकी में खड़ा किया है। वहीं आरोपी ट्रैक्टर चालक पर मामला दर्ज किया है।
घोड़ाडोंगरी पुलिस चौकी प्रभारी नेपाल सिंह ठाकुर ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि घुग्गी नदी में रेत का अवैध उत्खनन हो रहा है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे तो एक ट्रैक्टर नदी से रेत भरकर जा रहा था। ट्रैक्टर चालक को रोककर रेत की रॉयल्टी पूछी तो रॉयल्टी नहीं होना पाया। जिस पर ट्रैक्टर को जप्त कर घोड़ाडोंगरी पुलिस चौकी लाया गया। वहीं आरोपी ट्रैक्टर चालक रामकिशोर धुर्वे निवासी फुलगोहान पर धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
कार्रवाई में चौकी प्रभारी नेपाल सिंह ठाकुर, प्रधान आरक्षक भजनलाल चौहान, आरक्षक,सतीश वाड़ीवा, मुकेश एवं कैलाश का महत्वपूर्ण योगदान रहा।