मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में किसान पुत्र ने मचाया हंगामा, बोले मेरे पिता जिंदा है
ज्ञानू लोखण्डे बैतूल
बैतूल- बैतूल में हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के फसल बीमा राशि वितरण कार्यक्रम में एक किसान पुत्र ने जमकर हंगामा मचाया। उसने आत्महत्या करने की चेतावनी भी दी। किसान पुत्र के इस हंगामे से वहाँ मवजूद अधिकारियों में हड़कंप मच गया। अधिकारियों ने जैसे तैसे बमुश्किल काबू में किया। जिस वक्त यह हंगामा चल रहा था, उस वक्त खुद सीएम सम्बोधित कर रहे थे।जानकारी के अनुसार उक्त ग्रामीण ताईखेड़ा का रहने वाला है। वीडियो में वह अपना नाम विजय धाकड़ और साथ आए पिता का नाम तिलकचंद धाकड़ बता रहा है। वह अपने पिता को जीवित रहते ही मृत घोषित किये जाने और तमाम जगह गुहार लगाने पर भी सुनवाई नहीं होने की बात कर रहा है।
वह मुख्यमंत्री से मिलने और नहीं मिलवाने पर वहीं आत्महत्या करने की बात कह रहा है। हंगामा होते देख अधिकारी वहां पहुंचे और समझाइश देकर उसे बमुश्किल मनाया। बताते हैं कि उसे कोतवाली थाना ले जाया गया है।