मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर स्थानीय मीडियाकर्मियों में नाराजगी
– 12 फरवरी को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बैतूल आ रहे हैं। न्यू बैतूल स्कूल ग्राउंड में मुख्यमंत्री की किसान सभा आयोजित होने वाली है। मुख्यमंत्री किसानों को फसल बीमा की राशि वितरित करेंगे। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर स्थानीय मीडिया जगत में खासी नाराजगी देखने को मिली है। इतना बड़ा कार्यक्रम होने के बावजूद स्थानीय मीडिया कर्मियों को कोई विज्ञापन जारी नहीं किया है। जिससे मीडिया कर्मियों में काफी नाराजगी है। ऐसी स्थिति में मीडिया कर्मी कार्यक्रम से किनारा कर सकते हैं। नेशनल चैनलों में दो दिनों से विज्ञापन चल लेकिन स्थानीय मीडिया को विज्ञापनों से दरकिनार कर दिया है।