Advertisement

मटन ,मछली मार्केट से फैल रही गंदगी , मार्केट को व्यवस्थित किये जाने की मांग

  • बैतूल- आज मंगलवार को मटन , मछली मार्केट व्यवस्थित करने हेतु सामाजिक कार्यकर्ता दिलीप यादव एवं अविनाश धुर्वे के नेतृत्व में नगर पालिका अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा गया। सामाजिक कार्यकर्ता दिलीप यादव ने बताया कि नगर पालिक द्वारा भगत सिंह वार्ड सदर में मटन मार्केट का निर्माण कराया गया लाखो का उसके बाद भी मटन मार्केट ओर मछली बाजार रोड पर ही लगता है और मटन मछली से जो गंदगी फेल रही है उससे समस्त वार्डवासी परेशान है नगर पालिका में पहले भी अवगत कराया गया पर कोई कार्यवाही नही हुई सोमवार के दिन पशु बाजार भी रोड पर ही लगता है। उस पर भी नगर पालिका प्रशासन की को जिम्मेदारी नही है सदर को गंदगी क्षेत्र बना दिया गया है। अगर नगर पालिका प्रशासन इस बार कार्यवाही नही करता है तो आगामी समय मे कलेक्टर महोदय ओर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया जाएगा एवम शिकायत सीएम से की जाएगी। ज्ञापन सौंपने में सामाजिक कार्यकर्ता दिलीप यादव ,अविनाश धुर्वे,महेंद्र परते, निलेश कुमरे रितेश कुमरे रितेश कुमरे योगेश कुमरे अन्य सामाजिक उपस्थित थे।

  • Related Articles

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Back to top button