बाकुड गांव के दबंग भाजपा नेता का सरकारी जमीन का अवैध कब्जा हटाने पहुची तहसीलदार
आशीष बर्डे आठनेर
आठनेर – ब्लाक क्षेत्र के ग्राम बाकुड गांव का भाजपा का दबंग नेता पंकज राजनीति रसूखदार के बल पर सरकारी जमीन पर कब्जा कर रखा था ग्राम प्रधान एवं ग्रामीणों ने 7 फरवरी को तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा था जिसका संज्ञान लेते हुए तहसीलदार श्रीमती लाविणा घांघरे द्वारा 8 फरवरी मंगलवार को ग्राम बाकुड पहुंची सरकारी जमीन पर स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कार्य किया जाना प्रस्तावित है इधर ग्रामीणों ने एकजुट होकर बताया है की अवैध रूप से उक्त भाजपा नेता सरकारी जमीन पर कब्जा कर रखा था जिसके चलते विकास कार्य बाधित हो रहे थे । मौका स्थल पर तहसीलदार पटवारी राजस्व निरीक्षक भी मौजूद रहे।