एटीएम से 14 लाख की चोरी करने वाले आरोपियों के गिरेबान तक पहुंची पुलिस, जल्द हो सकता है खुलासा
शहर के व्यस्ततम रिहाइशी इलाके इटारसी रोड , सदर स्थित केनरा बैंक के एटीएम को गैस कटर से काटकर लगभग 14 लाख रूपए चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों के गिरेबान तक पुलिस पहुंच चुकी है ।बेशक अधिकारिक तौर पर पुलिस अधिकारी मामले के सुराग की पुष्टि अभी नही कर रहे है, लेकिन सूत्रों के अनुसार पुलिस के हाथ पुख्ता सुराग लग चुका है।
पुलिस इस चोरी का खुलासा आज सोमवार शाम या फिर कल मंगलवार को कर सकती है। एक सप्ताह पहले हुई चोरी की बड़ी वारदात का खुलासा करने के लिए पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद के मार्ग निर्देशन में आधा दर्जन टीमों में शामिल लगभग दो दर्जन पुलिस अधिकारी कर्मचारी रात दिन जुटे हुए है । पुलिस सूत्रों की मानें तो वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी वाहन सहित चोरी की रकम की बरामदगी के बाद एटीएम चोरी कांड का खुलासा हो सकता है ।
कुछ आरोपी सहित वाहन पुलिस की जद में पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एटीएम से लगभग 14 लाख रूपए की चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले कुछ आरोपी सहित वारदात में उपयोग किये गये वाहन पुलिस की जद में आ गये है । पुलिस के अन्य आरोपियों के करीब पहुंचने की भी खबर है । गैस कटर से एटीएम काटकर 14 लाख रूपए की बड़ी चोरी को अंजाम देने वाले बदमाश मेवाती / हरियाणवी बताये जा रहे है । जो कि अत्यंत शातिर प्रवृत्ति के एवं हाईप्रोफाइल है । वारदात को अंजाम देने के लिए बदमाशों द्वारा बैतूल में तगड़ी रैकी करने की भी खबर है ।
पुलिस बदमाशों के लोकल कलेक्शन की पड़ताल में भी गंभीरता से जुटी हुई है । दो दर्जन पुलिसकर्मी रात दिन कर रहे मेहनत गैस कटर से एटीएम काटकर 14 लाख रूपए की बड़ी चोरी की वारदात को पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद ने चुनौती के रूप में लेकर आरोपियों की तलाश के लिए छः पुलिस टीमें गठित की थी । पुलिस टीमों में शामिल लगभग दो दर्जन अधिकारी कर्मचारी वारदात का खुलासा करने के लिए रात दिन काम कर रहे है ।
पुलिस अधीक्षक स्वयं सतत मॉनीटरिंग कर रही है । इसी का परिणाम है कि वारदात के एक सप्ताह के दौरान ही पुलिस की जद में कुछ आरोपी आने के साथ वारदात को अंजाम देने में उपयोग किये गये वाहन भी पुलिस के हाथ लग गये है । हालांकि इस मामले में पुलिस ने किसी भी तरह की आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं की है ।