मुलताई-बैतूल में ट्रेनो के स्टापेज को लेकर रेलमंत्री से मिले सांसद
बैतूल। बैतूल-हरदा-हरसूद संसदीय क्षेत्र के सांसद दुर्गादास उइके ने प्रदेष अध्यक्ष एवं खजुराहो सांसद वीडी शर्मा व अन्य सांसदो के साथ नई दिल्ली में केन्द्रीय रेलमंत्री अष्विनी वैष्णव से मुलाकात कर मुलताई बैतूल में ट्रेनो के स्टापेज सहित अन्य मांगो का ज्ञापन सौंपा। सौपंे ज्ञापन में सांसद श्री उइके ने मुलताई में ट्रेन क्रमांक 12159-12160 जबलपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस, टेªन क्रमांक 19713-19714 सिकंदराबाद एक्सप्रेस और आमला में कांचीगुंडा इंटरसीटी एक्सप्रेस के स्टापेज की मांग की। इसी तरह मुलताई के लिए नागपुर रीवा एक्सप्रेस, नागपुर जयपुर एक्सप्रेस ,दादाधाम एक्सप्रेस के और नागपुर इटारसी एक्सप्रेस शुरू करने का पत्र भी सौंपा। सांसद ने रेलमंत्री से बैतूल स्टेषन पर रामेष्वर अयोध्या रामेष्वर एक्सप्रेस, हिमसागर एक्सप्रेस, बिलासपुर- भगत की कोठी-बिलासपुर, नवयुग एक्सप्रेस, जम्मुतवी हमसफर एक्स, जबलपुर -यषवंतपुर -जबलपुर एक्सप्रेस, जबलपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस, नागपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस, लखनऊ -चैन्नई- लखनऊ एक्सप्रेस के स्टापेज का पत्र सौंपा। रेलमंत्री से मुलाकात के दौरान सांसद उइके ने आमला बैतूल पैसेजर को जनषताब्दी फास्ट पैसेजर के रूप भोपाल अथवा हबीबगंज तक चलाने की मांग की। सांसद उइके ने बैतूल रेल्वे स्टेषन स्थित रेलमाल गोदाम को शहर से बाहर अन्यत्र स्थापित करने की मांग की। उन्होने रेलमंत्री को बताया कि शहर में माल गोदाम होने से भारी वाहनो से यातायात बाधित होता है और दुर्घटनाओ का भी अंदेषा रहता है। इसीलिए मालगोदाम शहर से बाहर स्थानांतरित किया जाए।
सांपना डेम की नहरो के सीमेंटीकरण के लिए साडे आठ करोड स्वीकृत
भाजपा किसान मोर्चा ने किया आभार
बैतूल। भाजपा किसान मोर्चा ने सांपना डेम की नहरो के नवीनीकरण एवं सीमेंटीकरण का कार्य स्वीकृत होने पर मुख्यमंत्री षिवराजसिंह चौहान, जलसंसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, पूर्व प्रदेष कोषाध्यक्ष एवं सांसद हेमंत खंडेलवाल, सांसद दुर्गादास उइके, जिलाध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला, विधायक डा.योगेष पंडाग्रे का आभार व्यक्त किया है। किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष महेष्वर सिंह चंदेल ने बताया कि राज्य की भाजपा सरकार ने सांपना डेम की नहरो को पक्का बनाने, लॉइनिंग का कार्य हेतू 8 करोड 27 लाख 99 हजार रू. की निविदा जारी कर दी है। गौरतलब है कि क्षेत्र के किसान लंबे समय से नहरो के सीमेंटीकरण की मांग कर रहे थे। इस हेतू जिले के पार्टी नेता एवं जनप्रतिनिधियो द्वारा भी लंबे समय से प्रयास किया जा रहा था। सांपना डेम के विस्तार एवं नवीनीकरण कार्य हेतू राषी स्वीकृत होने पर किसान मोर्चा नेताओ ने आभार व्यक्त किया है। आभार व्यक्त करने वालो में भाजपा जिला महामंत्री सुधाकर पंवार, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष महेष्वर सिंह चंदेल, षिवपाल गोचरे, संजय वर्मा, राजेष पटेल, विजेष पटेल, ओमप्रकाष सरले, नरेन्द्र सरले, क्रांति पंवार, भोला खंडेलवाल, सुनील मोंटू वर्मा इत्यादि प्रमुख है।