शहीद फौजी सुधाकर गव्हाड़े की स्मृति में क्रिकेट प्रतियोगिता 4 फरवरी से
(ज्ञानू लोखण्डे बैतूल)
बैतूल- विकासखंड प्रभात पट्टन के ग्राम सिरडी में शहीद फौजी सुधाकर गव्हाड़े की स्मृति में किक्रेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। आयोजनकर्ता टाटा क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष अंकुश सातनकर ने बताया कि क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 4 फरवरी से प्रारंभ हो रहा है। जिसमें कई स्थानों से क्रिकेट टीमें शामिल होगी क्रिकेट प्रतियोगिता में शामिल होने वाली टीम को एंट्री फीस ₹601 देनी होगी। प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 21 हजार 111रुपये, नरेश फाटे एवं राजा पवार, द्वितीय पुरस्कार रुपए 11 हजार 111रमेश गव्हाड़े, अंकित कवडे की ओर से दिया जाएगा। प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष भास्कर मगर्दे प्रमुख रूप से मौजूद रहेंगे। प्रतियोगिता में सम्मिलित होने के लिए अंकुश सातनकर मोबाइल नंबर 8770324604 पर संपर्क कर सकते है।