बैतूल। अध्यापकों के धरना प्रदर्शन के चलते स्कूलों में शिक्षण कार्य प्रभावित हो गया है। प्रशासन ने अध्यापकों की मांग मानने के बजाय उन पर स ती दिखाना शुरू कर दिया। प्रशासन की स ती के आगे अध्यापक धरना प्रदर्शन छोड़ स्कूल पहुंच गए। हालांकि इक्का-दुक्का अध्यापक धरना स्थल पर मौजूद रहे। अधिकतर अध्यापकों ने स्कूल पहुंचना शुरू कर दिया है। अपनी लंबित मांगों को लेकर अध्यापकों ने बिना किसी सूचना के भोपाल जाकर प्रदर्शन किया। इस संबंध में कई शिक्षकों को जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी किए गए। भोपाल में प्रदर्शन के बाद शिक्षकों ने जिला मु यालय पर उद्योग कार्यालय के सामने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। कारण बताओ नोटिस का जवाब नहीं देने पर जिला शिक्षा अधिकारी ने देवानंद और मनोज दो शिक्षकों को निलंबित कर दिया है। प्रशासन का कहना है कि अध्यापक धरना प्रदर्शन छोड़ काम पर लौटे अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 12 दिन से धरना प्रदर्शन चल रहा है, लेकिन प्रशासन की स ती के बाद धरना प्रदर्शन कर रहे अधिकतर अध्यापक स्कूल पहुंच गए है और पढ़ाई कार्य प्रारंभ कर दिया। अब धरना प्रदर्शन कर इक्का-दुक्का ही अध्यापक बैठे दिखाई दे रहे है। प्रशासन की स ती के बाद धरना प्रदर्शन कमजोर पड़ गया। अध्यापकों को यही डर सता रहा है कि कही उनके ऊपर कार्रवाई न हो जाए। कार्रवाई के डर से कई अध्यापकों ने धरना प्रदर्शन छोड़ स्कूल जाना शुरू कर दिया है। सोमवार को धरना प्रदर्शन जारी था, लेकिन इक्का-दुक्का अध्यापक ही धरना प्रदर्शन में नजर आ रहे थे। यही हाल रहे तो कुछ ही दिन में धरना प्रदर्शन खत्म हो जाएगा और अध्यापक काम पर लौट आएंगे। हालांकि अध्यापकों का यह भी कहना है कि वे प्रशासन की धमकी से डरने वाले नहीं है। जबतक उनकी मांगे पूरी नहीं होगी धरना प्रदर्शन करते रहेंगे। अध्यापक प्रशासन के खिलाफ आवाज तो बुलंद कर रहे, लेकिन अब धरना प्रदर्शन में कमजोरी भी दिखाई देने लगी है। इनका कहना धरना प्रदर्शन कर रहे दो अध्यापकों पर निलंबन की कार्रवाई की है। कई लोगों को नोटिस जारी किए गए। सभी को काम पर लौटने के निर्देश दिए है। स्कूल नहीं पहुंचने पर अध्यापकों पर कार्रवाई की जाएगी। संजीव श्रीवास्तव, जिला शिक्षा अधिकारी, बैतूल