बैतूल- बारिश के कारण कलेक्टर बंगले के पास में एक पेड़ धराशाई हो गया। पेड़ गिरने से कॉलेज चौक से एसपी कार्यालय चौक जाने वाला मार्ग बाधित हो गया है। सिविल लाइन की बिजली सप्लाई भी ठप हो गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बुधवार दोपहर 3:00 बजे कलेक्टर बंगले के पास बारिश के कारण एक पेड़ गिर गया। पेड़ के कारण आवागमन प्रभावित हुआ है । मार्ग डायवर्ट कर वाहनों को निकाला गया। पेड़ गिरने की सूचना मिलते ही नगर पालिका और बिजली विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए। जेसीबी के सहायता से पेड़ को हटाने का कार्य किया जा रहा है। गनीमत यह रही कि पेड़ गिरने से कोई घटना नहीं हुई है। पेड़ को हटाकर जल्दी ही मार्ग शुरू कर दिया जाएगा।