ब्रांड एम्बेसडर नेहा गर्ग ने किया पौधरोपण, दिलाई शपथ

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

  • बैतूल। जिला विधिक प्राधिकरण एवम नवा अंकुर प्रत्याशा संस्था जन अभियान परिषद के तत्वावधान में प्राथमिक शाला इंदिरा स्कूल में पौधरोपण कार्यक्रम किया गया एवं स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिला विधिक प्राधिकरण की न्यायाधीश दीपिका मालवीय ने बच्चो को भविष्य में अपने लक्ष्य को पाने के लिए शिक्षा बहुत जरूरी है बताया। स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर नेहा गर्ग ने स्वच्छता की शपथ दिलाकर बेतूल की स्वच्छता में प्रथम स्थान दिलाने का संकल्प दिलाया। महिला थाना प्रभारी संध्या सक्सेना ने बच्चो को वृक्षारोपण का महत्व बताया।डीपीसी सुबोध शर्मा ने सद्भावना की शपथ दिलाई। प्रत्याशा संस्था से तूलिका पचौरी ने बच्चो को गुड टच और बेड टच की जानकारी दी और किसी भी समस्या को अपने शिक्षक एवम माता पिता को अवश्य बताएं।

    कार्यक्रम में जिला विधिक प्राधिकरण की न्यायाधीश श्रीमती दीपिका मालवीय, महिला थाना प्रभारी संध्या सक्सेना, डीपीसी सुबोध शर्मा, स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर नेहा गर्ग, प्रत्याशा संस्था से तूलिका पचौरी, बीआरसीसी झारबड़े, प्राचार्य चंदा दीक्षित, सीएसी भीम धोटे, शिक्षिका निमिषा द्विवेदी, रजनी सिसोदिया, उत्कर्ष पचौरी, शिक्षिका उषा घोरे, मीना पाटिल, बीएसी अभिलाषा बाथरी, आंगनवाड़ी सुपरवाइजर नम्रता सूर्यवंशी एवं सभी बच्चों और स्वच्छता कर्मियों द्वारा सद्भावना दिवस की शपथ ली गई एवं स्वच्छता की शपथ ली गई। बैतूल को स्वच्छ करने में सभी ने अपना योगदान देने की शपथ ली। स्कूल कैंपस में आम, आंवले, कटहल, गुड़हल के पौधे रोपित किए गए। बैतूल नगर पालिका की पहली महिला ब्रांड एम्बेसडर श्रीमती नेहा गर्ग ने कार्यक्रम में सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई और अपील की है कि अपने घर में, अपने मोहल्ले और अपने शहर को स्वच्छ रखे। डीपीसी सुबोध शर्मा ने सद्भावना दिवस की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन बीएसी अभिलाषा बाथरी ने किया

  • Related Articles

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Back to top button