ब्रांड एम्बेसडर नेहा गर्ग ने किया पौधरोपण, दिलाई शपथ
कार्यक्रम में जिला विधिक प्राधिकरण की न्यायाधीश श्रीमती दीपिका मालवीय, महिला थाना प्रभारी संध्या सक्सेना, डीपीसी सुबोध शर्मा, स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर नेहा गर्ग, प्रत्याशा संस्था से तूलिका पचौरी, बीआरसीसी झारबड़े, प्राचार्य चंदा दीक्षित, सीएसी भीम धोटे, शिक्षिका निमिषा द्विवेदी, रजनी सिसोदिया, उत्कर्ष पचौरी, शिक्षिका उषा घोरे, मीना पाटिल, बीएसी अभिलाषा बाथरी, आंगनवाड़ी सुपरवाइजर नम्रता सूर्यवंशी एवं सभी बच्चों और स्वच्छता कर्मियों द्वारा सद्भावना दिवस की शपथ ली गई एवं स्वच्छता की शपथ ली गई। बैतूल को स्वच्छ करने में सभी ने अपना योगदान देने की शपथ ली। स्कूल कैंपस में आम, आंवले, कटहल, गुड़हल के पौधे रोपित किए गए। बैतूल नगर पालिका की पहली महिला ब्रांड एम्बेसडर श्रीमती नेहा गर्ग ने कार्यक्रम में सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई और अपील की है कि अपने घर में, अपने मोहल्ले और अपने शहर को स्वच्छ रखे। डीपीसी सुबोध शर्मा ने सद्भावना दिवस की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन बीएसी अभिलाषा बाथरी ने किया