गला दबाकर अधेड़ की हत्या, एसपी ने किया घटनास्थल का निरीक्षण
बैतूल- शाहपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मगरडोह में एक अधेड़ की गला घोटकर हत्या कर दी है। हत्या की घटना से गांव में सनसनी फैल गई है। पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए हैं। जानकारी के अनुसार आज शाहपुर थाना के अंतर्गत ग्राम मगरडोह श्रीराम उईके पिता चिम्मा उम्र 50 वर्ष की गला दबा कर हत्या कर दी गई पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल पर एसडीओपी पल्लवी व टीआई मुकाती को सभी पहलुओं मे विवेचना कर जल्द से जल्द हत्या का खुलासा करने के निर्देश है। पुलिस जल्दी ही हत्या की घटना का खुलासा कर सकती है।