MP News : यूजीसी ने एमपी के 10 निजी विश्वविद्यालयों को डिफॉल्टर घोषित किया,मान्यता निरस्तीकरण तक की चेतावनी
MP News: UGC declares 10 private universities of MP as defaulters, warns of cancellation of recognition
MP News : विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने एमपी के 10 निजी विश्वविद्यालयों को डिफॉल्टर की श्रेणी में शामिल किया है। इनमें भोपाल के तीन निजी विश्वविद्यालय भी शामिल हैं। आयोग ने इन संस्थानों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए कहा है कि यदि निर्धारित नियमों का पालन अब भी नहीं किया गया तो मान्यता निरस्त करने से लेकर प्रवेश प्रक्रिया रोकने तक की सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यूजीसी के निर्देशों के मुताबिक, निजी विश्वविद्यालयों को हर साल तय फार्मेट में प्रमाणित दस्तावेज जमा करना होता है। इसमें दाखिले का विवरण, डिग्री की मान्यता, शैक्षणिक गतिविधियां और फैकल्टी की स्थिति शामिल होती है। आयोग का कहना है कि नोटिस जारी करने और समय-सीमा बढ़ाने के बावजूद कई विश्वविद्यालयों ने आवश्यक दस्तावेज जमा नहीं किए।
वेबसाइट पर भी गड़बड़ियां
यूजीसी ने इन विश्वविद्यालयों की आधिकारिक वेबसाइटों की जांच की। पाया गया कि अधिकांश संस्थान अपनी वेबसाइट समय पर अपडेट नहीं कर रहे हैं। वेबसाइट पर पाठ्यक्रम, मान्यता, फैकल्टी, फीस संरचना और प्रशासनिक विवरण जैसी जरूरी जानकारी उपलब्ध ही नहीं थी। इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए आयोग ने कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की है।
हड़कंप की स्थिति
यूजीसी की सख्ती के बाद निजी विश्वविद्यालयों में हड़कंप मच गया है। कई संस्थान अब जल्दबाजी में अपनी वेबसाइट और दस्तावेज अपडेट करने की तैयारी में जुट गए हैं।
डिफॉल्टर सूची में शामिल विश्वविद्यालय
- अजीम प्रेमजी यूनिवर्सिटी, भोपाल
- जेएनसीटी प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, भोपाल
- शुभम यूनिवर्सिटी, भोपाल
- एलएन विद्यापीठ यूनिवर्सिटी, इंदौर
- मानसरोवर ग्लोबल यूनिवर्सिटी, सीहोर
- आर्यावर्त यूनिवर्सिटी, सीहोर
- डॉ. प्रीति ग्लोबल यूनिवर्सिटी, शिवपुरी
- ज्ञानवीर यूनिवर्सिटी, सागर
- महर्षि महेश योगी वैदिक विश्वविद्यालय, जबलपुर
- महाकौशल यूनिवर्सिटी, जबलपुर