बैतूल। जिले की पहली उच्च शैक्षणिक संस्था आर.डी.कोचिंग क्लासेस के छात्र-छात्राओं ने एक फिर इतिहास रच दिया है। देर रात्रि जेईई मेन परीक्षा के परिणाम घोषित हुए। जिसमें आर.डी.कोचिंग क्लासेस के छात्र समर्थ पंवार ने फिजिक्स सब्जेक्ट में 100 में से 100 परसेंन्टाईल पाकर जिले में इतिहास रच दिया है ऐसा पहली बार हुआ है कि बैतूल जिले में किसी विद्यार्थी ने जेईई मेन की परीक्षा में इतनी बड़ी उपलब्धि प्राप्त की है। कोचिंग में अध्यनरत् 22 छात्र-छात्राओं ने जेईई मेन की परीक्षा में उत्कृष्ठ प्रदर्शन किया है। जिसमें से 18 विद्यार्थियों ने 90 से 99.70 परसेंन्टाईल से अंक प्राप्त किए है। इसी प्रकार 4 छात्र-छात्राओं ने 76 परसेन्टाईल 89 परसेन्टाईल अंक प्राप्त कर आर.डी.कोचिंग एवं समूचे जिले को एक बार फिर गौरविन्वत किया है। छात्र मीत मोहने ने 99.70 परसेन्टाईल, समर्थ पंवार 99.54 परसेन्टाईल, लक्ष्मण गव्हाड़े 98.86 परसेन्टाईल, अनमोल लोखण्डे 98.40 परसेन्टाईल, दिवराज मालवीय 98.34 परसेन्टाईल, हेमंत अमरूते 98.08 परसेन्टाईल, संभव सुराना 97.47 परसेन्टाईल, वेदांत सिंह चौहान 97.25 परसेन्टाईल, विषाल बोखारे 96.78 परसेन्टाईल, समर्थ पारखे 96.74 परसेन्टाईल, हिरदेष साहू 96.64 परसेन्टाईल, सलोनी राठौर 94.90 परसेन्टाईल, आदित्य बारस्कर 94.40 परसेन्टाईल, हिमांषु यादव 93.92 परसेन्टाईल, नेहार्थ तिवारी 93.14 परसेन्टाईल, कपिल महाले 93.08 परसेन्टाईल, यष साहू 91.74परसेन्टाईल, ईषा सूर्यवंषी 90.76परसेन्टाईल, वंषिका मालवीय 88.32 परसेन्टाईल, आर्यन यदुवंषी 85.76परसेन्टाईल, शुभम कनरे 81.68परसेन्टाईल, जयंत सोलंकी 76.94परसेन्टाईल अंक प्रापत किए है। आर.डी.कोचिंग क्लासेस की संचालिका श्रीमती ़ऋतु खण्डेलवाल ने परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं प्रेषित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।