देखिये जिले के किस ब्लाक में अभी तक कितनी इंच बारिश हुई है…
बैतूल- जिले मैं झमाझम बारिश का दौर जारी है। रविवार रात को जिले के कई क्षेत्रों में तेज बारिश हुई है।रविवार रात से सोमवार सुबह तक घोड़ाडोंगरी में सबसे अधिक 107 मिलीमीटर यानी 4.28 इंच बारिश हो चुकी है। सोमवार सुबह भी बारिश का दौर जारी था अगले 24 घंटे के दौरान भी कुछ स्थानों पर मध्यम तो कहीं जोरदार बारिश होने की संभावना है। भू अभिलेख कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक जब से बारिश की शुरुआत हुई है तब से लेकर अभी तक बैतूल में कुल 12.26 इंच, घोड़ाडोंगरी 19.26 इंच, चिचोली 12.65 इंच, शाहपुर 14.76, मुलताई 16.10, प्रभात पट्टन 12.8, आमला 15.4, भैसदेही 13.53, आठनेर 9.78, भीमपुर में 10.92 इंच बारिश हुई है। इस तरह से जिले में अभी तक कुल वर्षा 13.64 इंच बारिश हुई है। जबकि पीछे वर्ष 9.94 इंच बारिश हुई है।