MP Crime News : बैतूल की होटल में फांसी पर लटका मिला भोपाल के युवक का शव, सुसाइड नोट में लगाए सनसनीखेज आरोप
MP Crime News: Body of a youth from Bhopal found hanging in a hotel in Betul, sensational allegations made in suicide note

युवक के पास मिला सुसाइड नोट
कोतवाली पुलिस के मुताबिक मृतक के पास एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें लिखा है कि वह टेक्सटाईल कपड़ा कंपनी भोपाल में कलेक्शन का काम करता था, कंपनी ने उस पर 5 लाख रूपए गबन करने का आरोप लगाया जिससे आहत होकर मैं आत्महत्या कर रहा हॅू। मेरे ऊपर जब 5 लाख गबन का आरोप लगा है तब से मैं बेहद परेशान हूॅ। सुसाइड नोट में युवक ने अपनी पत्नी और बच्चों को अच्छे से रहने की बात लिखी है। पुलिस ने मौके से मिले सुसाइड नोट को जप्त कर लिया है। पुलिस का कहना है कि सुसाइड नोट के राईटिंग का मिलान किया जाएगा। इस मामले की जांच की जा रही है। जांच में अगर कंपनी के मालिक दोषी पाए जाते है तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
कमरे से बदबू चलने के बाद चला पता
जानकारी के अनुसार युवक द्वारा आत्महत्या करने की जानकारी उस समय लगी जब कमरे से बदबू चलने लगी। युवक 21 मई को दिन में घूमते हुए दिखाई दिया था, जब रात के समय कमरे में गया तो बाहर नहीं निकला होटल संचालक ने भी ध्यान नहीं दिया। जब कमरे से बदबू चलने लगी तो होटल के कर्मचारियों का कमरे की तरफ ध्यान गया। जब युवक को कमरे में आवाज लगाई तो किसी प्रकार की कोई आवाज नहीं आई, जब खिड़की से झाक्कर देखा तो युवक का शव गम्छे का फंदा बनाकर पंखे पर लटका था। पुलिस आत्महत्या मामले की जांच में जुट गई है।