पत्नी और उसके प्रेमी ने मिलकर की थी युवक की हत्या
3 अप्रैल को को फरीयादी राजू पिता गमर सिंह धुर्वे 30 साल नि.जय प्रकाश वार्ड बैतुल ने थाना उपस्थित होकर रिपोट किया कि अमर पिता गमर सिंह धुर्वे 35 साल नि. जय प्रकाश वार्ड सदर का शव पड़ा मिला है। पुलिस ने प्रथम दष्ठया धारा 304 ए भादवि का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया प्रकरण कि विवेचना दौरान मामले कि गंभीरता को देखत हुये काल डिटेल निकालकर सदेहियो से पुछताछ की गई जो ज्ञात हुआ कि मृतक कि पत्नि कमलती पति स्व.अमरलाल धुर्वे 28 साल नि. सराड का महेश पिता रतन इवने 25 साल नि.बडगी खुर्द से प्रेम संबंध था दोनों एक दुसरे को पसंद करते थे कमलती धुर्वे और उसके प्रेमी महेश इवने ने मिलकर अमर पिता गमर सिंह धुर्वे 35 साल नि. जय प्रकाश वार्ड सदर कि योजनाबद्ध तरीके से हत्या कर दी और शव को भारत भारती पेट्रोल पंप के पास फेंक दिया था।
पुलिस ने आरोपी कमलती पति स्व. अमरलाल धुर्वे 28 साल नि. सराड 02. महेश पिता रतन इवने 25 साल नि.बडगी खुर्द को गिरफ्तार कर आरपियो के खिलाफ धारा 302 को बढ़ाया गया है।
हत्या का खुलासा करने में कोतवाली थाना प्रभारी अपाला सिंह, वशंज, उनि नितिन पटेल प्रआर 02 चंद्रकिशोर, आर 555 संताष आर 62 विकास जैन, आर 600 सोनू, आर 392 दीपेन्द्र, आर 147 राजेन्द्र, आर मुकेश पंवार की सराहनीय भूमिका रही ।