मानवता की मिसाल पेश की: हिन्दू सेना के दीपक मालवीय ने घायल मुस्लिम महिला को जिला अस्पताल पहुचाया
दीपक मालवीय ने बताया की सदर उदय मेरिज गार्डन डॉन बास्को के पास शेख़ ताहिर एवं उनकी पत्नी फरिम खान एक बाइक पर सवार हो कर सदर गेंदा चौक से अपने घर कर्बला घाट की ओर आ रहे थे। महिला का बुर्खा गाड़ी के पिछले छक्के में फस गया। महिला गाड़ी से गिर गई जिसके सिर पर गंभीर चोट आईं तभी मेरे महिला को अपनी गाड़ी से उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाकर भर्ती किया है।