Betul Accident: कार और बाइक की टक्कर, हादसे के बाद बाइक में लगी आग, तीन लोग गंभीर घायल
Betul Accident: Car and bike collide, bike catches fire after the accident, three people seriously injured
Betul Accident: छिंदवाड़ा नेशनल हाईवे पर बैतूल जिले के ग्राम चिखलीखुर्द के पास मंगलवार दोपहर कार और बाइक की टक्कर हो गई। जिसमें बाइक पर सवार तीन लोग घायल हो गए। जिनमें से तीनों की हालत गंभीर बताई जा रहा है। तीनों को एंबुलेंस के माध्यम से ईएमटी महेश झलिए और पायलट अजाब साहू द्वारा मुलताई के सरकारी अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया है।
- यह भी पढ़े:- MP News: नए साल में मिलेगी बड़ी खुशखबरी,बिजली बिल के रेट में होगी जबरदस्त कमी, सामने आई बड़ी जानकारी
बताया जा रहा है कि पाढर ग्राम भुरकी निवासी मंतु रामजी धुर्वे 40 साल,संजय फूलसिंह धुर्वे 24 साल,मोहित मदन धुर्वे 25 साल तीनों बाइक से छिंदवाड़ा ट्राला देखने के लिए जा रहे थे। अचानक सामने से आ रही कार से उनकी जोरदार भिड़ंत हो गई। जिसके चलते बाइक में आग लग गई और बाइक पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। फिलहाल तीनों घायलों का मुलताई नगर के सरकारी अस्पताल में उपचार जारी है, जिसमें से मोहित,मदन, मंटू की हालत गंभीर बताई जा रही है।