Betul Electricity Cuts : बैतूल शहर में मंगलवार को इस क्षेत्र में रहेगी बिजली कटौती, जाने पूरा शेड्यूल

Betul Electricity Cuts: There will be power cuts in this area of ​​Betul city on Tuesday, know the complete schedule

Betul Electricity Cuts:  बैतूल में मेंटेनेंस के कारण बिजली सप्लाई बंद रहेगी। बिजली कंपनी से मिली जानकारी के मुताबिक  बिजली कंपनी बैतूल शहर जोन-2 के द्वारा 3 दिसंबर 2024 मंगलवार को 11 केव्ही टाउन-2 फीडर का मेंटेनेंस कार्य किया जाना प्रस्तावित है। मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड बैतूल शहर जोन-2 के प्रबंधक ने बताया कि मेंटेनेंस कार्य के चलते मंगलवार को प्रातः 10 से दोपहर 2 तक बजली बंद रहेगी। 
इन वार्डो में रहेगी कटौती
 11 केव्ही टाउन-2 फीडर के लिंक रोड, चंद्रशेखर वार्ड, कारगिल चौक, बारस्कर कॉलोनी, इंदिरा वार्ड, पीडब्ल्यूडी कॉलोनी, कोठी बाजार, कंपनी गार्डन, आजाद वार्ड, गर्ल्स कॉलेज, वीवीएम कॉलेज, तलैया मोहल्ला, अंबेडकर चौक, उपम किराना, राठी अस्पताल, ड्रीम होम्स कॉलोनी, नेहरू पार्क, बस स्टैंड, एमजी कंपलेक्स, लल्ली चौक, सीमेंट रोड, आदि क्षेत्र में विद्युत सप्लाई बंद रहेगी। प्रबंधक ने बताया कि किन्ही अपरिहार्य कर्म से समय में परिवर्तन किया जा सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button