MP News: एमपी में इस दिन से शुरू होगी धान की खरीदी, सरकार ने तय की MSP, जानिए कहां-कहां बने हैं उपार्जन केंद्र

MP News: मध्य प्रदेश के किसानों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। राज्य सरकार के द्वारा धान के फसलों की खरीदारी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर की जाएगी और इसकी घोषणा कर दी गई है। 2 दिसंबर से धान की खरीदी शुरू होगी जबकि ज्वार और बाजरे की खरीदी 22 नवंबर से शुरू की जाएगी। सरकार के द्वारा पूरे राज्य में 1500 से ज्यादा उपार्जन केंद्र बनाए गए हैं ताकि किसानों को अपनी फसल बेचने में किसी भी तरह की परेशानी ना हो।
इतना मिलेगा समर्थन मूल्य ( MP News )
किसानों को धान के लिए ₹2300 प्रति क्विंटल और ग्रेड-ए धान के लिए ₹2320 प्रति क्विंटल का न्यूनतम समर्थन मूल्य मिलेगा। मालदंडी ज्वार के लिए MSP ₹3421 और ज्वार हाइब्रिड के लिए ₹3371 प्रति क्विंटल तय किया गया है। बाजरे के लिए ₹2625 प्रति क्विंटल का समर्थन मूल्य निर्धारित किया गया है। सरकार का लक्ष्य 45 लाख मीट्रिक टन धान, 3 लाख मीट्रिक टन बाजरा और 50 हजार मीट्रिक टन ज्वार की खरीद करना है।
Also Read:MP News: MP किराएदारी एक्ट में हुआ बदलाव, मकान खाली नहीं किया तो देना होगा दोगुना किराया, जानिए विस्तार से
इस जिले में बने हैं सबसे ज्यादा उपार्जन केंद्र
धान की खरीदी के लिए सबसे ज्यादा उपार्जन केंद्र बालाघाट जिले में बनाए गए हैं और यहां उपार्जन केंद्र की संख्या 185 है। सतनाम 144 जबलपुर में 125 रीवा में 123 केंद्र बनाए गए हैं। ज्वार और बाजरे की खरीदी के लिए मुरैना में सबसे ज्यादा उपार्जन केंद्र बनाए गए हैं और यहां बने उपार्जन केंद्र की संख्या 51 है।
Also Read:MP News: एमपी के सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब रिटायरमेंट के बाद भी मिलेगा वेतन वृद्धि का फायदा, जानिए नया नियम
सीधे अकाउंट में आएगी राशि
सरकार के द्वारा अपील किया गया है कि किसान अपने फसलों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें इसके साथ ही साथ खरीदी के बाद उन्हें पैसे सीधे उनके अकाउंट में भेज दिए जाएंगे ताकि कोई परेशानी ना हो।



