बैतूल। बैतूलबाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत सोहागपुर शूगर मिल में आग लगने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही बैतूलबाजार पुलिस और दमकल गाडिय़ां मौके पर पहुंच गई और आग बुझाने का प्रयास करना शुरू कर दिया। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सोहागपुर के शूगर मिल में शनिवार दोपहर को अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। आग इतनी भीषण हो गई कि शूगर मिल के कई हिस्सों को अपनी चपेट में ले लिया। आग की ऊंची-ऊंची लपटे और धूएं का गुबार उठने लगा। मिल में काम कर रहे मजदूरों ने तत्काल आग बुझाने का काम शुरू किया और आगजनी की घटना की जानकारी फायर बिग्रेड को दी। सूचना मिलने पर बैतूलबाजार की एक दमकल और बैतूल से दो दमकल गाडिय़ां मौके पर पहुंची और आग बुझाना शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि आग शूगर मिल के भीतर लगी है। जिससे मिल में रखा सामान पूरी तरह से जलकर खाक हो गया। शूगर मिल के भीतर ही गन्ने की चीपा भी रखी थी जिसमें भी आग लगने की सूचना मिली है। आगजनी के कारण शूगर मिल संचालक को लाखों का नुकसान हुआ है। समाचार लिखे जाने तक आग पर काबू पाने की कवायद जारी थी। आग बुझने के बाद ही नुकसानी का आंकलन हो पाएंगा।