बैतूल– मुलताई में एक रिटायर्ड रेलकर्मी पास बैग से 18 हजार रुपये पर हाथ साफ कर दिए है। जानकारी के अनुसार ग्राम चिखली खुर्द निवासी तुकाराम पिता मोहन शेषकर ने थाना प्रभारी को सौपे पर आवेदन में बताया वह सोमवार को बैंक के खाते में जमा रुपए निकालने आया था तुकाराम ने बताया कि उसने भारतीय स्टेट बैंक शाखा नागपुर रोड से खाते में से 18 हजार रुपए निकालें और बैंक भवन से बाहर आया उसी दौरान शाखा भवन के मुख्य गेट के सामने तीन अज्ञात महिलाए तुकाराम के आस पास आकर खड़ी हो गई और एक महिला ने बैग काटकर बैग में रखे 18 हजार रुपए उड़ा लिए और रुपए लेकर तीनों महिलाएं नदारद हो गई जब तुकाराम को अपना बैग फटा हुआ दिखा तो रुपए गायब होने का पता चला पुलिस ने बताया स्टेट बैंक परिसर में हुई घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है फुटेज के आधार पर रुपए उड़ाने वाली महिलाओं की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है तुकाराम रिटायर्ड रेलकर्मी है और वह खाते में जमा पेंशन की राशि निकालने के लिए बैंक पहुंचा था