Satellite Network: अब नेटवर्क की समस्या होगी दूर, ट्राई ने उठाया यह बड़ा कदम, जाने क्या है पूरा प्लान

Satellite Network: Now the network problem will be solved, TRAI has taken this big step, know what is the complete plan

Satellite Network: मोबाइल उपभोक्ताओं के लिए एक बड़ी राहत भरी खबर सामने आई है। मोबाइल उपभोक्ताओं को अब नेटवर्क की समस्या से जल्द ही निजात मिलने वाली है। ट्राई ने भारतीय टेलीकॉम सेक्टर में एक बड़ा बदलाव करने की तैयारी में है। दरअसल भारत में सैटलाइट इंटरनेट सेवा शुरू करने की दिशा में कदम बढ़ाया है। सैटेलाइट इंटरनेट सेवा शुरू होती है तो मोबाइल उपभोक्ताओं को नेटवर्क की समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा आसानी से कहीं भी नेटवर्क मिल जाएगा। 

ट्राई ने जारी किया कंसल्टेशन पेपर
जानकारी के मुताबिक दूरसंचार नियामक ट्राई की तरफ से कंसल्टेशन पेपर जारी करके स्टेकहोल्डर से 18 अक्टूबर तक जवाब देने के लिए कहां है। इस संबंध में ट्राई ने सोशल मीडिया X जानकारी भी सजा की है। 25 अक्टूबर तक काउंटर सवाल पूछने के लिए विंडो ओपन की है। सैटेलाइट सर्विस शुरू करने के लिए गाइडलाइन तैयार करने की निर्देश दिए हैं। 
यह टेलीकॉम कंपनियां है कतार में
सैटलाइट इंटरनेट सेवा करने के लिए भारत की दो प्रमुख टेलीकॉम कंपनियां के नाम सामने आ रहे हैं। जानकारी के मुताबिक रिलायंस जिओ और भारतीय एयरटेल कंपनी कतार में है। सैटलाइट इंटरनेट के लिए एयरटेल ने यूरोपियन कंपनी वन वेब से पहले से ही निवेश कर चुकी है। वहीं भारत की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस जिओ ने एलन मस्क की कंपनी स्पेस एक्स से अपनी दिलचस्पी दिखाई है। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button